नगर परिषद गोरमी के सीएमओ श्री सियासा यादव ने एक गरीब बाबा को अपने हाथों से कराया भोजन एक भूखा बाबा नगरपालिका के अंदर आकर हैंडपंप से पानी पीने लगा तभी सीएमओ यादव ने बाबा से पूछा बाबा क्या भूखे हो बाबा बोले हां बेटा मैं भूखा हूं कहीं कुछ बाजार मैं मिल नहीं रहा तो सीएमओ यादव ने बाबा के हाथ साबुन से धूलबाय तथा टाट पट्टी बिछाकर बाबा को बैठाया और सैनिटाइजर से हाथ धूलाकर सीएमओ यादव ने अपने हाथों से भोजन कराया और बाबा को 50 रुपए चाय बगैरा पीने के लिए दिए CMO यादव बाबा को भोजन कराते समय इतने भावुक हो गए कि उन्होंने अपने रूम अलमारी से हल्दीराम की सोन पपड़ी भी खिलाई और बाबा को पैकेट भी पकड़ा दिया यादव को बाबा को भोजन कराकर मन में बहुत ही सुकून की अनुभूति हुई क्योंकि सीएमओ यादव हनुमान जी के दर्शन करके ऑफिस आए थे और ऑफिस में उन्हें बाबा जब दिखे तो उन्होंने विनम्रता और भाव से बाबा को भोजन कराने लगे