कार्यकर्ता बाबा साहिब के संदेश को जन जन तक ले जाये।थापक
गोरमी।भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरमी के कार्यकर्ताओं ने संबिधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती गोरमी मंडल की 56 पोलिंग बूथों पर निवासरत कार्यकर्ताओ ने अपने अपने घर पर मनाई ।गोरमी नगर के कार्यकर्ता सामाजिक दायरे में रहकर नगर के वार्ड नं 9 स्थित अंबेडकर पार्क बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल अध्यक्ष सुभाष स्थापक ने अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित हरिजन बंधुओं के साथ बाबा साहब को पुष्प अर्पित किए और उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा की हम सब कार्यकर्ताओं को बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना है एवं बाबा साहब के संदेश को समाज के अंतिम छोर तक लेकर जाना है बाबा साहब का सपना था समाज में गरीब दलित शोषित पीड़ित व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाये हमारी पार्टी की भी पूरी कोशिश यही है कि हम सब मिलकर बाबा साहब के मिशन को पूरा करें इसलिए हम सब लोगों को आज यह प्रतिज्ञा लेना है कि समाज में जहाँ भी गरीब सोसित पीड़ित मानवता की सेवा का अबसर मिलेगा हम सब पूरी तागत से इसको निभाएंगे।यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाबा साहब की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीव परिवारों को राशन भी वितरित किया।कार्रकर्म का संचालन निर्मल आर्य ने किया और अंत मे आभार मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने किया इस अबसर पर मुख्य रूप से रामसिया जाटव सुनील सोनी दिनेश श्रीवास् बॉबी जैन राहुल कटारे बल्ले जाटव माया जाटव आदि उपस्थित थे।