_*108 एंबुलेंस से अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार*_
_भिण्ड पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एव एसडीओपी महोदय मेहगांव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गोरमी पुलिस और क्राइम स्क्वाड भिंड की संयुक्त कार्रवाई में 108 एंबुलेंस से अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों अरविंद जाटव निवासी खो पुरा पुरा गोरमी तथा छोटे सिंह भदौरिया निवासी अकलोनी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिनके कब्जे से 6 पेटी देसी मदिरा प्लेन कीमती ₹15000 की जप्ती की गई की गई जिनके विरुद्ध थाना गोरमी में अपराध क्रमांक 75/ 20 धारा 34 (2), आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।_