भोपाल विश्व में फैल रही महामारी कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन कर दिया गया जिसके चलते मजदूर और गरीब लोग भूखे ना रहे, उनकी सहायता के लिये भोपाल मे भी जगह-जगह गरीब बस्तियों में जाकर गरीबों और मजदूरों को भोजन के पैकेट , आटा , चावल वितरण किए जा रहे हैं ताकि देश का कोई भी गरीब लॉकडाउन के चलते भूखा ना सोएl
भोजन राशन वितरण के कार्य कृष्णा बुंदेला , सोनू राजपूत के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर ( बंजारा बस्ती ) बग़सेवनिया , जाटखेड़ि , अर्जुन नगर , शिव नगर , क्षेत्र में किया गया , साथ जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वह घर में ही रहे, घर से बाहर ना निकलेl कोई अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर जाएं, बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकलेl हाथ बार – बार धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें l
कृष्णा बुंदेला , सोनू राजपूत ,राकेश राजपूत, ओम् प्रकाश राजपूत संजय ठाकुर, सहित सभी साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ ।