गोरमी- कोविड़-19 के कारण इस लॉक डॉउन के नियम की उल्लंघन ना हो साथ में सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक गोरमी के एसबीआई कियोस्क संचालक एवं बैंक मित्र संतोष सिंह भदौरिया के द्वारा गोरमी क्षेत्र के गांव में घर घर जाकर प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं बचत खाता धारकों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिससे कि निम्न आय वर्ग के लोग एवम् जरूरतमंद लोगों के लिए मोहल्ला वाई मोहल्ला में जाकर से अपनी सेवाएं दे रहे हैं अभी तक इन गांव में सेवा दे चुके हैं कुटरौली गांव , कुटरौली पुरा , कचनाव कलॉ गांव ,कचनाव कला पुरा , हसन पुरा
संबंधित ग्राहकों का कहना है कि इस सेवा से हम बहुत खुश हैं क्योंकि हमें गांव से दूर नहीं जाना पड़ रहा है साथ में कोरोना जैसी महामारी से सोशल डिस्टेंस भी बना हुआ है और घर पर पहले हमारे हाथों को सैनिटाइजर से धूल वाया जाता है उसके बाद फिंगरप्रिंट लगाए जाते हैं साथ मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फिंगर लगने के बाद हमको नगद राशि निशुल्क भुगतान की जाती है
यह कार्य बहुत ही सराहनीय है
एसबीआई बैंक ग्राहक -: लाखन सिंह , श्रीमती बसंती, बृजेश शर्मा , सरपंच चरण सिंह कुटरौली, कमला बाई , सुरेश सिहं भदौरिया,सोनू भदौरिया.