ग्वालियर- महिला संगठन अध्यक्ष उर्मिला सिंह के नेतृत्व में 23 मार्च से लगातार सूखा राशन, एवं बना हुआ खाना वितरण ग्वालियर में सागर ताल मल्टी , इस्लाम पूरा ,लाइन नंबर 1, नारायण बिहार कॉलोनी के पीछे फार्म, गोले का मंदिर किनारे झुग्गियों, आनंद नगर , ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी छाबनी झुग्गियों, ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर मैन रॉड बाली झुग्गियों, में निरंतर प्रयास किया जा रहा है
महिला संगठन के कार्यकर्ता प्रतिदिन गरीब और असहाय मजदूरों को बना हुआ राशन के पैकेट और सूखा राशन वितरण कर रहे हैं इसमें करीब करीब 40 कार्यकर्ता लगे हुए हैं महिला संगठन नित्य प्रतिदिन अपनी टीम अमित शर्मा, विजय तिवारी, इंद्रपाल सिंह , कमल राजावत , सूरज बुंदेला ,सूरज शर्मा ,सीमा , सचिन नामदेव, नीरज , हरि शर्मा ळष्मी , संगीता, त्रिवेणी , भारती, लखन राणा , ममता राणा , ब्रजेश राणा, कमला , सुमन, के साथ यह कार्यक्रम लगातार ग्वालियर में जारी रखे हुए हैं कोई भूखा न सोए स्वयं को लेकर लगातार कार्यक्रम जारी रहेगा जब तक लोक डाउन रहेगा।