*कोरेनटाइन सेन्टर से छुट्टी होते ही खुश हुए लोग*
गोरमी-नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मानहड़ में सामुदायिक भवन को बाहर से आये दिहाड़ी मजदूरों को कोरेनटाईन करने के लिए कोरेनटाईन सेंटर बनाया गया था,जहाँ गत 1मई को अहमदाबाद गुजरात,पलवल महाराष्ट्र से आये 11 लोगों को कोरेनटाईन किया गया था ,जिनकी नियमित पल्स एवं थर्मल स्कैनिंग डॉ रामकिशोर सिंह भदौरिया ओर डॉ कोमल सिंह भदौरिया द्वारा की जाती रही ,आज आठ दिन बाद इन सबकी पुनः थर्मल स्कैनिंग कर इन्हें स्वस्थ प्रमान पत्र दिया गया,
प्रमाण पत्र मिलते ही इनकी खुशी का ठिकाना न रहा,
बात करने पर इन लोगो ने बताया कि हमारे रहने एवं खाने की उचित व्यवस्था हमारी सरपंच द्वारा की गई,उनकी व्यवस्था इतनी सुंदर रही कि आठ दिन कब बीत गए हमे पता ही नही चला,लेकिन आज हम सब बहुत खुश की आज हम सब अपने अपने घर जा रहे है,
इस दौरान गांव की सरपंच सावित्रीदेवी ने लोगो को समझाते हुए कहा कि आप लोगो अपने घर भी विशेष सावधानी रखनी है,अपने हाथ साबुन या सेनेटाइजर से दिन में कम से कम छः बार धोने है,और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखनी है,यदि आपको या आपके परिवार को कभी भी कोई खाँसी जुकाम या सांस लेने में तकलीफ होती है ,तो तुरंत है,हेल्पलाइन नंबर 104 पर सम्पर्क करें,यदि नम्वर नही लगता है,तो हमे अबगत कराये,लेकिन कभी भी लापरबाही न करे,
डॉ रामकिशोर सिंह भदौरिया ने बताया कि आप सब ने जो यहाँ सबधानिया रखी है वो आगे भी रखनी है,और गांव में जो भी नया व्यक्ति बाहर से आता हैं उसकी सूचना तुरंत हमे देनी है,
आज इस दौरान सचिव भूपेंद्र सिंह ,रोजगार सहायक संतोषी देवी,सफाई कर्मचारी जगरूप सिंह,जगमोहन सिंह,
कमल सिंह भदौरिया, मुकेश सिंह भदौरिया, राजपाल सिंह ,रविप्रताप सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे