जनपद सन्तकबीर नगर
आज दिनाँक 28-11-2018 को गोरखपुर जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती,परिक्षेत्र बस्ती श्री आसुतोष कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सन्तकबीरनगर में नवस्थापित जिमहाल का पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री आकाश तोमर की उपस्थिति में फीता काट कर उद्घाटन किया गया,पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर के प्रयासों से नवस्थापित जिम हाल के लिए उनकी भूरि भूरि प्रसंशा की । तद्उपरान्त रिजर्व पुलिस लाइन में बन रहे पुलिस आवासों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया । अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव ,क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री आनन्द कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर श्री रमेश कुमार ,प्रतिसार निरीक्षक श्री सम्पूर्णानन्द ,पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार त्रिपाठी सहित सभी सम्मानित पत्रकार बन्धु व पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।