गोरमी
भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरमी के पालक संयोजक की कामकाजी बैठक सामाजिक दायरे में नगर के समीप स्थित कटारे फार्म हाउस कल्याण पूरा में आयोजित की गई इस बैठक में मार्गदर्शन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया पूर्व जिला महामंत्री राम प्रकाश तिवारी उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की इस अवसर पर 58 पोलिंग बूथ से आए पालक संयोजक एवं सहसंयोजक को मार्गदर्शन देते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया ने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को आगामी उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा से भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताना है इसके लिए हम सबको अपने अपने पोलिंग बूथ को मजबूत करना होगा अगर हम अपनी-अपनी पोलिंग बूथ जिताने में कामयाब हो गए तो आप यह मान कर चलिए कि हम चुनाव जीत गए । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया ने कहा कि हमको अपने प्रत्येक पोलिंग बूथ पर जाकर हर समाज के अलग-अलग बैठक आयोजित करना है जिससे हम हर समाज के व्यक्ति को पार्टी से जोड़़ सकें कोई भी पार्टी किसी भी चुनाव में तब ही जीत सकती है जब उसको सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त हो इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री राम प्रकाश तिवारी ने बालक संयोजक एबम सह संयोजक से अपने अपने ग्राम केंद्र एवं पोलिंग बूथ पर जाकर बैठक करने एवं अलग-अलग वर्गों के नाम निकालने की अपील की बैठक के अंत में आभार प्रकट मंडल उपाध्यक्ष जयवीर पुरोहित ने किया एबम बैठक का संचालन निर्मल आर्य ने किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापर वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण कटारे दलवीर सिंह तोमर गोकुल सिंह परमार जयवीर पुरोहित निर्मलआर्य अरविंद वर्मा कमलेश वेशान्दर सुमेर यादव रामजीलाल थापक पटेल यादव सुनील मिश्रा मनीष अग्रवाल सत्येंद्र भदौरिया धुर्व शर्मा नाथूराम शर्मा मुकेश यादव सत्यनारायण सिंह गुर्जर राधेश्याम नरवरिया भान सिंह नरवरिया देवेन तिवारी उज्जल कटारे दिनेश श्रीवास सुनील सोनी बॉबी जैन आदि उपस्थित थे।