गोरमी-श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार सीएमओ नगर परिषद गोरमी ने आज दिनांक 26 को निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए ठेकेदारों की मीटिंग ली जिसमें उपयंत्री एसके श्रीवास्तव अकाउंटेंट बृजेंद्र सिंह तोमर निरमान बाबू Sसचिन कटारे उपस्थित रहे तथा ठेकेदार राम प्रकाश तिवारी अरविंद तिवारी ग्वालियर रविंद्र यादव शिवम मिश्रा भिंड ठेकेदार भदौरिया को सीएमओ ने निर्माण कार्य करने के लिए कहां तथा उनकी समस्याएं भी सुनी ठेकेदारों ने रेत का अभाव बताया CMO यादव ने कहा कि आपको रेत की कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि कलेक्टर साहब ने मीटिंग में माइनिंग ऑफिसर से संबंधित नगरपालिका को मैं चलरहे निर्माण कार्यों हेतु नियमानुसार Reet उपलब्ध कराने को माइनिंग ऑफिसर को निर्देशित किया है संबंधित ठेकेदारों ने अतिशीघ्र निर्माण कार्य लगाने के लिए सहमति जताई अब नगर परिषद गोरमी में जो लंबित पड़े हुए निर्माण कार्य सीसी रोड का निर्माण शीघ्र किया जावेगा जिससे नगर की शोभा बढ़ेगी और आने जाने में नागरिकों को सुविधा होगी सीएमओ एसएस यादव गोरमी