
मुरैना । दतहरा गांव मे माहौर समाज में अजय नामक लड़का दिल्ली से मुरैना आकर जांच कराने के बाद सीधा अपने मामा हरनारायण माहौर के यहाँ ग्राम दतहरा आ गया था
जब अजय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसकी तलाश हुई तो वह अपने मामा के यहाँ पाया गया अजय को 24 की शाम 07 बजे स्वास्थ्य विभाग टीम मुरैना ले गई
जिसके बाद दतहरा में माहौर गली को सील कर दिया गया है हम सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया
और लोगों को घर मे रहने को भी कहा गया है जहां पर आज
भाजपा नेता दिमनी से पूर्व विधायक गिर्राज डंडोतिया ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दतहरा में महौर बस्ती में होम क्वॉरेंटाइन सभी परिवारों को पूर्व विधायक एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक दूरी का बनाऐ रखते हुए खाद्य सामग्री( राशन) एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की साथ में उपस्थित कार्यकर्ता गोविन्द उपाध्याय ,गोपाल महौर, राजकुमार तोमर, राजेंद्र माहौर,श्रीनिवास शर्मा, कल्ली महौर, नीरज मावई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।