विधायक डॉ अरविंद भदौरिया ने 2 वर्षीय बच्चे के आसमा सेनिधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कीविधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को मृतक परिवार जनों के बीचपहुंचकर सर्वे कराने के लिए किया निर्देशितभिंड | अटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत परा मेंप्राकृतिक आपदा , तेज आंधी और बारिश से वहां के निवासी विनोद शर्मा का मकान पूर्ण रूप सेध्वस्त हो चुका है और वही और उनके 2 वर्षीय बच्चे की भी मकान गिरने से दबकर मृत्युहो गई | विधायक ने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतक बच्चे के परिवारजनों को आश्वासनदेते हुए कहा कि हम सब आपके दुख की घड़ी में खड़े हैं , मध्य प्रदेश सरकार आपकेसाथ हैं |भाजपा विधायक डॉ अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा कि जो इस घटनामें परिवार के घायल हुए हैं उनका भी ठीक से उपचार किया जाएगा और बहुत जल्दीस्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटेंगे | स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टरों को निर्देशित किया है किघायलों का सही इलाज और मेडिसन देखकर उनकी देखरेख करें |विधायक भदोरिया ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि परा गांव पहुंचकरआंधी और तूफान से विनोद शर्मा का मकान जो पूर्णता ध्वस्त होचुका है और उनके 2 वर्षीय बालक की भी दबकर मौत हो गई है इन्हें उचित मुआवजा दियाजाए और आर्थिक राशि भी मुहैया कराई जाए | प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर भेजकरठीक से सर्वे कराएं | अजय कुमार शर्मा