संवाददाता कुलदीप सिंह तोमर
सिहोनियां। शुक्रवार शाम तेज तूफान एंव बारिश के कारण सिहोनिया में भारी नुक़सान हुआ सिहोनिया थाने का एफ आर बी बाहन पेड़ के नीचे दब गया जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया
सिहोनिया बस स्टैंड पर स्नैक्स दुकान करने वाले रामराज सिंह तोमर की दुकान का टीन सेड उड़ गया
एवं हेयर कटिंग करने वाले राम भरोसी श्रीवास की गुमटी उड़कर सड़क पर जा गिरी
पोखाराम ओझा,राजू ओझा,लला सिकरवार,हरिओम अग्रबाल सहित कई लोगों की घर की दीवार गिरी
सिहोनिया में दर्जनों बिजली के खंभे टूटे
सिहोनिया में आये आंधी तूफान में सिहोनिया अतिशय क्षेत्र दिगंबर जैन मंदिर में भारी नुकसान पहुंचाया शांतिनाथ दिगंबर जैन तीर्थ में
मान स्तंभ का ऊपरी हिस्सा शिखर सहित गिर गया आर्यिका माता जी की मार्बल की समाधि सूखे पत्ते की तरह उड़ गई कमल मंदिर के छत्तीस खिड़कियो के कांच टूट गए मंदिर के मुख्य दरवाजे एवं उपरी हिस्से
को भारी नुकसान हुआ
कई प्रतिमाएं गिरकर खंडित हो गई
थाने के पास मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर पर रखी सीमेंट की चादर गिरकर पूरी तरह टूट गई
मां अंबिका मंदिर के सामने गजेंद्र सिंह सिकरवार के घर पर रखे लोहे की पल्लड़ उड़ गए
भयंकर आंधी तूफान के कारण सिहोनिया ग्राम पंचायत के समस्त घरों में कहीं कम तो कहीं बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है
बिजली के खंभे और लाइन टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई