पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 27.03.2019 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान मे निम्नलिखित कार्यवाहिया की गयी । आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 06 अभियुक्त गिरफ्तार […]
संत कबीर नगर जिला संतकबीर नगर के खलीलाबाद सुगर मिल चौराहे पर जी आर मांटेसरी स्कूल का उद्घाटन सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे जी सूर्य इंटरनेशनल अकैडमी के प्रबंधक श्री उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काट कर किए भब्य उद्वघाटन जी आर मान्टेसरी विद्यालय में बच्चों को यल केजी से नर्सरी तक शिक्षा प्राप्त […]
मप्र के विभिन्न जिलों में बोलेरे और ट्रक उड़ाने वाले बदमाशो की गैंग यूपी के नवाबगंज थाना पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों के कब्जे से दर्जन भर बोलेरो, ट्रक सहित अन्य वाहन बरामद, रीवा जिले के हनुमना व शाहपुर थाना से चोरी गई बोलेरो बरामद, सागर जिले के देवरी थाने से चोरी गई गाड़ी भी हुई […]