रामगढ़ हरिजन सरपंच ने शपथ पत्र पर लिखकर लगाई न्याय की गुहार
————————————–
जतारा / टीकमगढ़ :- जहां एक और विगत कुछ दिनों से सभी पंचायतों में सब प्रकार के कार्य बंद चल रहे थे वही लॉक डाउन खुलते ही मनरेगा के तहत पंचायतों में कार्य प्रारंभ हो गए हैं | वहीं उक्त मामला ग्राम पंचायत रामगढ़ का है जहां सरपंच रामस्वरूप बाल्मिक का आरोप है की रोजगार सहायक के द्वारा बिना सरपंच की सहमति के एवं बिना सरपंच की कोई जानकारी के मनरेगा का पैसा निकाल लिया जाता है एवं मनमाने ढंग से पंचायत में कार्य कराया जाता है| वहीं सरपंच का आरोप है बिना सरपंच के हस्ताक्षर के पंचायत में कोई भी काम नहीं होते हैं | मगर रोजगार सहायक मनमाने ढंग से पंचायत में कार्य करा रहे हैं | सरपंच का आरोप है की रोजगार सहायक द्वारा रोजगार गारंटी एवं मनरेगा की राशि बिना सरपंच की सहमति के बिना हस्ताक्षर के निकालकर मनमाने ढंग से कार्य करा रहे हैं | वहीं सरपंच ने कलेक्टर से शपथ पत्र के माध्यम से मांग की है कि रोजगार सहायक को हटाकर किसी और रोजगार सहायक ग्राम पंचायत में पदस्थ किया जाए | वही सरपंच का कहना है की रोजगार सहायक को हटाकर अन्य किसी रोजगार सहायक को पदस्थ करवाया जाए जिससे हमारी ग्राम पंचायत का विकास हो सके एवं रोजगार सहायक के विरुद्ध जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाए अन्यथा सरपंच का इस्तीफा स्वीकार किया जाए |
क्या कहते हैं अधिकारी महोदय
जब हमारे द्वारा जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली से बात की गयी तो उन्होंने बताया की पहली बात तो ये है की किसी भी पंचायत में बिना सरपंच के हस्ताक्षर के बिना कोई भी रोज़गार सहायक पैसा नहीं निकाल सकता है। दूसरी बात ये है की अगर कोई रोज़गार सहायक ऐसा करता है तो जनपद पंचायत की जानकारी के विना नहीं कर सकता है। अगर फिर भी किसी ने इसे भी पास किया है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।