टीकमगढ़- राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के कुशल मार्गदर्शन में माह जून को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मानसून प्रारंभ होने के पूर्व मच्छरों के उत्पत्ति स्थलों पर नियंत्रण एवं मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनियां जैसी मच्छर जनित बीमारिया की रोकथाम के संबंध में आमजन में जनजागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इसी कड़ी में पिछले वर्ष मलेरिया से प्रभावित ग्रामों में मलेरिया रथ का भ्रमण कराया जायेगा। मलेरिया रथ में मलेरिया की जांच एवं उपचार की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही मलेरिया से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जायेगा, यह रथ जिले के सुदूर अंचल के 78 ग्रामों में भ्रमण करेगा जिसका रूटचार्ज निश्चत किया गया है। मलेरिया रथ का शुभारंभ नगरपालिका परिषद टीकमगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी एवं कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया। इस अवसर पर डाॅ. एम.के. प्रजापति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन किया गया तथा मलेरिया के बारे में बताया गया। श्री अल्पेश बारिया जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा शासन की निर्धारित गाईड लाईन अनुसार मलेरिया रोधी कार्यक्रम को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का समापन श्री ए.के. उपाध्याय जिला आयुष अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, श्री मोनू खान, श्री के.एल. जैन मीडिया अधिकारी, श्री प्रबल त्रिपाठी डी.सी.एम., श्री देवानंद विश्वकर्मा सेक्टर सुपरवाईजर गोर, श्री शरद नायक।।