टीकमगढ़-
koजिले की पलेरा तहसील के ग्राम रजपुरा में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज की पुष्टि हो जाने के फलस्वरूप कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के उत्पन्न खतरे के परिप्रेक्ष्य में जन सामान्य के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह ने अधिकारियों के साथ ग्राम रजपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना पेशेंट के घर सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री एमएल चौरसिया, एसडीएम जतारा श्री सौरभ सोनवणे, डिप्टी कलेक्टर श्री सौरभ मिश्रा, श्री विकास आनंद, सीएमएचओ डाॅ. एमके प्रजापति, बीएमओ पलेरा डॉ. राकेश कुमार , तहसीलदार पलेरा श्री एके गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।