
रौंन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिगड़ते पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत आने वाली म. प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड रौन के ग्राम चंदावली में पौधारोपण कार्य किया गया। रोन विकासखंड समन्वयक श्री जयप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम के श्री राजकुमार सिंह जादोन द्वारा अपने ट्यूबवेल पर पौधारोपण कार्य किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री शर्मा ने कहा जहां संपूर्ण विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण पर दुष्प्रभाव भी पड़ रहा है, जिसके संवर्धन हेतु सभी लोगों को मिलकर कार्य करना है। पर्यावरण संरक्षण का कार्य साकार करना है, तो वह घर बैठकर नहीं होगा। उसे करने के लिए हमें पीड़ा उठानी होगी । इसके लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा , कि जो कह रहे हैं, वही हमारे व्यवहार में है । क्षेत्र के हर व्यक्ति को लगना चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण मेरा काम है ।
पर्यावरण के लिए कोई बात कहता हूँ, तो उसकी पहली शुरुआत मुझे करनी होगी । यही चेतना पर्यावरण के लिए समाज को दिशा देने की कार्य करेगी। पौधारोपण को गांव के स्तर पर आर्थिक आमदनी का साधन बनाना चाहिए। जिससे गांव में हरियाली के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनेगा । साथ ही कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क वितरित करते हुए मुँह पर हमेशा मास्क या गमछा लगाने व सोशल डिस्टेंस को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाकर कार्य करने एवं साबुन और पानी से निरंतर हाथ धोने हेतु भी ग्रामीणों को प्रेरित किया।।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री प्रेम नारायण बरुआ, श्री नरेश प्रसाद त्यागी , श्री विनीत सिंह, श्री परमाल सिंह, श्री राजकुमार सिंह कुशवाह , श्री सबदल सिंह आदि उपस्थित रहे।