गोरमी- गोरमी-मास्क वितरित करते भाजपा कार्यकर्ताभाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गोरमी मंडल में पोरसा चौराहे पर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पटेल यादव के नेतृत्व में आमजन एबम बिना मास्क लगाये गाड़ी चला रहे लोगो को मास्क वितरित किये एबम सभी के हाथों को सेनिटाइजर से साफ करवाया एबम लोगो को सेनिटाइजर भी वितरित किये। एबम आमजन को घर से बिना मास्क या गमछा लगाये बिना काम के न निकलने का आग्रह किया गया।इस अबसर पर जिला महामंत्री पटेल यादव एबम भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने आमजन एबम उपस्थित राहगीरों से बिना काम के घर से बाहर न निकलने की अपील की ओर आपस मे हमेसा दो गज की दूरी में रहने की अपील की यही कोरोना का सबसे बड़ा बचाव है कोरोना के इस संकट में भाजपा संगठन एबम देश की मोदी सरकार एबम प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने आमजन एबम गरीव की पूरी मदत की बो राशन के रूप में हो या महिलाओं के खातों में पैसे भेजने की बात हो भाजपा हर सुख दुख में देश की जनता के साथ है।इस अबसर पर मुख्य रूप से बरिष्ठ नेता दलवीर सिंह तोमर कमलेश वेशान्दर किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजकिशोर भदौरिया युवा नेता रिन्कू भदौरिया जंडेल सिंह परमार उज्ज्वल कटारे भानु यादव बॉबी जैन धर्मेन्द्र जैन राहुल कटारे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
कुलदीप सिंह तोमर संवाददाता सिहोनिया। थाना प्रभारी सिहोनिया पवन सिंह भदोरिया के नेतृत्व में मिलावट माफिया की धरपकड़ हेतु टीम बनाई गई है बीट सिस्टम को प्रभावी निर्देश देकर बीट सिस्टम में चल रहे अवैध कारोबार के बारे में बीट प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदोरिया द्वारा थाना प्रभारी पवन सिंह भदोरिया को ग्राम […]
सिद्धगुरु मंदिर सुखदेवपुरा पर विशाल दंगल 26 को दतिया। प्रति वर्ष की भांति इस बर्ष भी इंदरगढ़ क्षेत्र के सुखदेवपुरा में श्री सिद्धगुरु मंदिर सुखदेवपुरा (भर्रोली) पर 26 अप्रैल 2019 को विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल के आयोजन में संभाग के विभिन्न जिलों के पहलवान अपने हुनर दिखाएंगे। उक्त जानकारी पूर्व […]
नलों से आने वाला दूषित पेयजल बीमारियों दे रहा है आमंत्रण* *कोरोना महामारी से तो आदमी एक बार बच जाए लेकिन दूषित पेयजल के उपयोग से उसका बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है* दतिया @RBnewsindia.com>>>>>>>>>>>>>एक तरफ तो लोग संपूर्ण लॉक डाउन के कारण अपने घरों में कैद है वहीं दूसरी ओर उन्हें जल संकट […]