सन्तकबीर नगर
- दिनाँक 28-11-2018 को 11 बजे रात्रि को पीआवी 1491 को इवेन्ट नं0 1360 से सूचना मिली कि ग्राम सिरसी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार कर किसी को घायल कर दिया गया है ,इस सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पीआरवी-1491 को सभी सूचनाएं असत्य एवं निराधार पायी गयी ,किसी भी प्रकार की कोई भी गोलीकाण्ड की घटना घटित ही नही हुई थी । कालर रमाकान्त यादव पुत्र मेवालाल निवासी सिरसी थाना धनघटा को मौके से गिरफ्तार कर थाना धनघटा के सुपुर्द किया गया । थानाध्यक्ष धनघटा द्वारा पूछताछ कि गयी तो अभियुक्त ने बाताया कि मजा लेने हेतु यू0पी0-100 को फोन किया था कि देखे पुलिस आती है या नही । उक्त रमाकान्त यादव के विरुद्ध चालानी की कार्यवाही करते हुए धारा 151 सीआरपीसी के तहत पाबान्द किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर श्री आकाश तोमर द्वारा यू0पी0-100 व पुलिस के किसी भी सीयूजी पर भ्रामक व झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है व जनपद की सभी सम्मानित जनता को ऐसी कोई भी झूठी सूचना न देने के लिए कहा गया, जिससे समाज में भय व अशान्ति का भाव उत्पन्न हो ।