दतिया @RBNewsdatia पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत बसई पुलिस ने एक दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बसई पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी बडोनी धर्मेंद्र सिंह तोमर मार्गदर्शन में मंगलवार को बसई पुलिस द्वारा थाना सिविल लाइन के प्रकरण में 12 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी राजू पुत्र रामदयाल आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी पिपरौदा थाना मायापुर जिला शिवपुरी को पिपरौदा से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में बसई थाना प्रभारी रामसेवक शर्मा, ए एस आई सियाशरण, आरक्षक विपिन शर्मा, आरक्षक नीरज शर्मा, सन्दीप तिवारी, संजीव सिंह, सुरेंद्र शर्मा, रामदत्त तिवारी की कार्यवाही।