जिगना पुलिस ने किया नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
—————————————-
दतिया। जिगना पुलिस ने नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी छोटू केवट को आज पलोथर तिराहा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 323,506,354, 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा महिला सम्बधी अपराध को गम्भीरता से देखते हुये जिगना पुलिस को दिये गए त्वरित कार्यवाही के पालन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी बड़ोनी धर्मेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिगना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्यवाही में जिगना थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, राजीव दुबे, दीपेश गुप्ता शामिल रहे।
सिनावल पुलिस ने किया दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
—————————————-
दतिया। सिनावल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे इनामी व वारंटी धरपकड़ अभियान के एक दस हजार के इनामी बदमाश व फरारी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सिनावल पुलिस ने आरोपी को माधवगढ़ से गिरफ्तार कर कोतवाली को सुपुर्द किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा चलाई जा रहे स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति व एसडीओपी के मार्गदर्शन में सिनावल प्रभारी भूमिका दुबे ने अपने बल के साथ आज थाना कोतवाली से विगत 12 वर्षो से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी मामा उर्फ राघवेंद्र पुत्र उमाशंकर पचौरी उम्र 35 वर्ष निवासी माधवगंज जिला जालौन को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक की तरफ से दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिनावल भूमिका दुबे, आरक्षक राजीव वर्मा, आरक्षक मिथुन कुशवाह, आरक्षक उदय भान गुर्जर, आरक्षक देवेंद्र पलिया की कार्यवाही।
इनामी अपराधी धरपकड़ में नम्बर वन एस आई यादवेंद्र गुर्जर ने किया इनामी बदमाश गिरफ्तार
——––——————————
दतिया। इनामी बदमाश, अपराधी धरपकड़ में नम्बर वन धीरपुरा थाना प्रभारी एस आई यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने एक पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। हम इन्हें नम्बर वन इसलिय कह रहे है कि यादवेंद्र सिंह गुर्जर धीरपुरा थाने में रहने से पूर्व भी अन्य थानों में बड़े बड़े खूंखार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है तथा वतर्मान में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे इनामी व वारंटी धरपकड़ अभियान में अभूतपूर्व सक्रियता दिखाते हुए नजर आ रहे है। धीरपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा निर्देश एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में धीरपुरा थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 60/10 में दस साल से फरार पाँच हजार के इनामी बदमाश गनेश पुत्र मंशाराम तोमर निवासी ग्राम गड़ाजर थाना भितरवार को धीरपुरा के क्षेत्र ग्राम सुंदरपुरा के पास बनी पुलिया से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर धीरपुरा थाने में रहते हुए अभी तक तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार कर चुके है। जिसमे एक दस हजार, दूसरा आठ हजार, तीसरा पाँच हजार का शामिल है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर, एस आई शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, आरक्षक सतेंद्र सिंह सिकरवार की मुख्य भूमिका रही।