उनाव। दतिया के उनाव बालाजी में बना हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले की सबसे बड़ी पंचायत का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनाव तक यह सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं। जिसका मुख्य कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच चल रहे मतभेद है। जिनमे से कुछ कर्मचारी व अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नेतागिरी में संलग्न हैं साथ ही दबंगता दिखाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 2 दिन पूर्व बादाम उर्फ भययन रायकवार को बालाजी मुख्य चौराहे पर आवारा कुत्ते ने काट लिया था। जिसके इलाज के लिए वह अपनी मां के साथ बड़ी ही आशा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गया जहां उसके हाथ निराशा लगी। क्योंकि एंटी रेबीज इंजेक्शन विगत कुछ महीनों से स्वास्थ्य केंद्र पर है ही नहीं कहकर उसे इलाज के लिए मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी ने मना कर दिया।
इसके अलावा प्रसूति गृह में नवजात शिशु के लिए कपड़े एवं प्रसूति के लिए भोजन की व्यवस्था की सुविधा भी स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं है। इतना ही नहीं डिलीवरी कक्ष में लगा हुआ एयर कंडीशनर भी खराब पड़ा हुआ है एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बने हुए निवास के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आदि अव्यवस्थाओं से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनाव जूझ रहा है।
स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार सी.एम.एच.ओ. उदयपुरिया जी को भी अवगत कराया गया किंतु अभी तक इस समस्या पर संज्ञान नहीं लिया गया। किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। उक्त स्थिति में पूर्व में पदस्थ एमपीएस जो पूरा बीएमओ कार्यालय संचालन करता था अभी उसे उसके एकाधिकार से बंचित किया है इसलिए बन रही रहे जिसमे कुछ नेतागिरी में संलग्न स्वास्थ्य अधिकारी भी सम्मिलित हैं। अतः लोगों ने मांग की है कि इन नेतागिरी में सम्मिलित अधिकारी व कर्मचारियों को अन्यत्र भेज जावे जिससे कस्बे एवं क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनाव बालाजी में उपलब्ध हो सके।