भारद्वाज निवास पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का हुआ भव्य स्वागत

मेहगांव में बिजय संकल्प रैली को संबोधित करने केलिए आये थे ग्रहमंत्री
ब्रेकिंग न्यूज़
भिण्ड मेहगांव गल्ला मंडी परिसर में शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित बिजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए आये प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का अशोक भारद्वाज के निवास पर उनके समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया सभी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का पुष्प हार पहनाकर ढोल नगाडे बजाकर आतिशबाजी चलाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान समाज सेवी अशोक भारद्वाज मो नगर परिषद के अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज अनिल राजोरिया नरेन्द्र शर्मा लला दुबे रामसिया दादा बासुदेव राजोरिया कमलेश ब्यास अजय शर्मा श्यामसुंदर कटारे देव चौधरी कल्लू ढमोले अम्बाह मण्डल अध्यक्ष अखिलेश शर्मा भाजपा नेता गिर्राज चौधरी मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र भदौरिया सुभाष थापक अबधेश बघेल जैलसिंह नरवरिया राजवीर गुर्जर तेजबहादुर चौहान महेश श्रोती ब्रजेश कांकर श्रीकृष्ण कटारे जयवीर पुरोहित अबदेश कटारे के अलावा भारी संख्या में भारद्वाज समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे
बिजय संकल्प रैली के समापन के पश्चात दोनो मंत्री अपने काफिले के साथ भारद्वाज निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने भोजन करने के उपरांत कार्यकताओं से परिचय प्राप्त कर उप चुनाव में भाजपा प्रत्यासियो को विजयी बनाने का आव्हान किया