*राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना की तहशील स्तरी कार्यकारणी घोषित
गोरमी-राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की आज एक कामकाजी बैठक अक्लोनि माता मंदिर पर आयोजित की गई ,जिसमे समाज मे व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाने और और समाज को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लोगो तक पहुचने को लेकर चर्चा की गई,
इसी के साथ ही आज सेना ने तहशील स्तरी कार्यकारणी का विस्तार किया ,
इसमे अजय सिंह भदौरिया को गोरमी नगर का नगर अध्यक्ष और मिलन भदौरिया सोनी को सोनी ग्रामीण का ग्रामीण अध्यक्ष घोषित किया गया
आज इस अबसर पर तहशील अध्यक्ष जयदीप सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह भदौरिया, अंकु भदौरिया,प्रवेश भदौरिया, राहुल राजावत,राशु भदौरिया, अंकित भदौरिया, सहित एक सैकड़ा से अधित राजपूत भाई उपस्थित रहे