- नरसिंहपुर जिला अंतर्गत ग्राम रामपिपरिया में ।
- फसल का समय पर ना बिक पाना, बनी किसान की आत्महत्या की वजह
- नरसिंहपुर रामपिपरिया ग्राम के एकम केवट किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कहा जाता है कि उसने दो लडकियों की शादी कर्ज कर की, उसके गहने जेवरात भी साहूकारों के यहाँ गिरवी रखे थे, और उसकी खडी फसल भी विधानसभा चुनाव के कारण बिक नहीं पा रही थी, दो बार नरसिंहपुर कृषि मंडी के चक्कर लगाकर आ गया था किसान, समर्थन मूल्य पर फसल का समय पर ना बिक पाने के कारण किसान को अत्यधिक मानसिक पीड़ा होने लगी और बैक वालों के भी नोटिस आने लगे जिस वजह से किसान ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाने पर मजबूर हो गया।। यदि मध्य प्रदेश में कृषि मंडीयों में समर्थन मूल्य पर आसानी से किसान अपनी फसल का भुगतान ले सके तो शायद एकम केवट जैसे किसान आत्महत्या का रास्ता ना अपनाये
वही किसान के घर अभी तक उसके बूढ़े पिता के आंसू पोछने कोई विधायक मंत्री नहीं पहुँचा। वही ग्राम वासियों में शासन प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है
बाइट– शंकरलाल ( ग्रामीण)
कैमरामेन सुशील बैरागी के साथ मनीष कहार की रिपोर्ट