पंडित दाताराम भारद्वाज (शास्त्री जी) की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आज
भिण्ड मौ, पंडित दाताराम भारद्वाज शास्त्री जी की सप्तम पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में मौ नगर की विद्यार्थी प्रतिभाओ को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष कोरोना पेंडमिक के चलते समारोह को स्कूल परिसर में शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया जाएगा।
सोशल डिस्टेंसिग के चलते सिर्फ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के आचार्य एवं प्रतिभा सम्मान हेतु जिन विद्यार्थियों का सम्मान किया जाना है उन्हें ही आमंत्रित किया जाएगा।इस अवसर पर हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नंद किशोर यादव एवं हायर सेकेंडरी +2 में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नितिन मिश्रा को सारथी समूह के एम.डी श्री अशोक भारद्वाज की ओर से लेपटॉप पुरुस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
इसके उपरांत शास्त्री जी के बताए मार्ग पर अग्रसर रहने के संकल्प के साथ उनके शिष्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
शास्त्री जी सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रथम संस्थापक अध्य्क्ष थे।
पंडित दाताराम भारद्वाज जी ने अपने जीवन मे लोगों को जीवन जीने का जो पथ प्रदर्शित किया है उसके लिए समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा।विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रमुख रहकर आपने चारों ओर विश्व हिन्दू परिषद के विस्तार पर जोर दिया साथ ही गौ सेवा,गौ रक्षा के क्षेत्र में आपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया।शास्त्री जी ने लोगों को धर्म,अर्थ,काम,मोक्ष का अपने जीवन मे अनुसरण करने की शिक्षा देकर जागरूक किया और हजारों लोगों के जीवन का काया कल्प किया।
उन्होंने एक महान गृहस्त संत,विचारक,समाज सुधारक,एवं मनीषी होकर लोगो को जीवन के सही मार्ग का अनुसरण करवाया यही कारण है कि उनकी पुण्य तिथि पर प्रतिभाओ के सम्मान के साथ सभी विद्यार्थियों को ड्रेस,बेग,लेपटॉप आदि वितरित कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाता रहा है।
साथ ही धनाभाव या अन्य किन्ही कारणों से यदि कोई विद्यार्थी प्रतिभा अपनी पढाई करने में असमर्थ है तो श्री अशोक भारद्वाज जी द्वारा उसकी शिक्षा हेतु हर संभव मदद की जाती है।प्रतिभा सम्मान के माध्यम से भारद्वाज जी का एक ही स्वप्न है कि धनाभाव या अन्य किसी भी वजह से किसी प्रतिभा का दमन न हो हर विद्यार्थी को आगे बढ़ने के सम्पूर्ण अवसर प्राप्त हो,जिससे आगे बढ़कर ऐसे विद्यार्थी अपने साथ साथ क्षेत्र का मान सम्मान विश्वपटल पर स्थापित कर सके।