दतिया @RBNewsindia.com >>>>> भांडेर थाना क्षेत्र के बिछोदना में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने खेत पर मूंगफली की देखरेख कर रहे। एक युवा किसान की उस समय हत्या कर दी जब वह खेत पर मूंगफली की देखरेख कर रहे। एक युवा किसान की उस समय हत्या कर दी जब वह मूंगफली के पास सो रहा था।
जानकारी के अनुसार रामनारायण पुत्र काशीराम लोधी उम्र 45 वर्ष खेत पर मूंगफली फसल की देखरेख कर रहा था। तभी ग्राम के लखन लोधी, छोटू लोधी, सुरेश लोधी, शिव शंकर लोधी, न्यारे उर्फ राघवेंद्र लोधी, रिंकू लोधी, दुष्यंत लोधी एवं तीन अज्ञात लोगों ने रामनारायण पर हमला कर उसकी फावड़ा से निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां शव को बरामद कर पीएम के लिए भांडेर चिकित्सालय भेजा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य का कहना है –
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य कहना है कि मृतक राम नारायण लोधी की रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था जब वह पप्पू पुजारी के खेत वाले हार पर रखवाली कर रहा था तभी सोते समय उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। जगह-जगह पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे।