*मेहगांव -* मेहगांव के निवासी एडवोकेट राजेश शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता स्व
श्री शिवकुमार शुक्ला के अनुज पुत्र है और पूर्व विधायक राकेश शुक्ला के अनुज भ्राता है। वह ग्वालियर हाइकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत है। अभी हाल ही में उन्हें राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव में भारी मतों के साथ विजय श्री हासिल हुई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश शासन में उन्हें उपमहाधिवक्ता नियुक्त किया गया। हाइकोर्ट में मेहगांव का नाम रोशन कर रहे राजेश शुक्ला का हनुमान कुटी मंदिर पर नगरवासियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा कुटरौली, महंत सेवादास महाराज, शिवनाथ सिंह भदौरिया, रामकुमार कक्का, हरिओम मामा पुरुषोत्तम राजौरिया, सत्तू सोनी, किशनसिंह भदौरिया, नाथू सरपंच गुदावली, मोहन पाराशर, माताप्रसाद व्यास, मुन्ना ठेकेदार, प्रवेश चौधरी, अस्वनी त्यागी, प्रदीप परमार, सचिन भदौरिया, संतोष गुर्जर, अवनीश त्यागी, अमन त्यागी, आकाश बाथम, रीतेश त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।