- संत कबीर नगर
विगत शुक्रवार को बाघनगर चौराहे के पास हुई छेडखानी के मामले की घटना को लेकर सम्मानित पत्रकार मो.अदनान राष्ट्रीय सहारा प्रतिनिधि बाघनगर पुलिस चौकी बाघनगर से घटना की विस्तृत रुप से जानकारी लेने हेतु गये हुए थे।इस दौरान चौकी प्रभारी सुभाष मौर्य ने उनके साथ अभ्रद्रता की जिससे आहत पत्रकारों का एक जनसमूह शनिवार को दुधारा थाने पर एकत्रित हुआ तथा
वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी आर.के. गौतम से मुलाक़ात किया।पत्रकार से अभद्रता पर भड़के पत्रकारों ने चौकी प्रभारी को हटाने की मांग किया है।
इस मामले में एसओ आरके गौतम ने इस निंदनीय घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिसपर पुलिस कप्तान ने प्रभावी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।इस दौरान पत्रकारों जन समूह जिसमें के.डी.सिद्दीकी जिला संरक्षक, मु.परवेज अख्तर,बब्लू मिश्रा, सुभाष मणि त्रिपाठी, मु.अदनान, विनोद कुमार अग्रहरि, मसरूर अहमद,सुनील यादव,शोएब अहमद ,रफीक अहमद,नूर आलम सिद्दीकी, बेचन यादव,तरीकत हुसैन, महेन्द्र श्रीवास्तव, मनौवर हुसैन,बनारसी चौधरी, कृष्ण चन्द्र चौधरी, अनिल यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे