नेशनल लोक अदालत 12 दिसंबर ,
मेहगांव राज्य बिधिक सेबा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एंव माननीय जिला न्यायधीश ,अध्यक्ष जिला बिधिक सेबा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिडं के मार्गदर्शन मे श्री अशोक गुप्ता अपर जिला न्यायधीश , अध्यक्ष तहसील बिधिक सेबा समिति मेहगांव जिला भिडं मप्र के व्दारा न्यायिक मेहगांव मे दि0 12 दिसंबर 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है,
उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने तहसील मेहगांव के समीपवर्ती समस्त कस्बो एंव ग्रामीण अंचलो तक उक्त नेशनल लोक अदालत को प्रचार प्रसार करते हुऐ लोगो को नेशनल लोक अदालत से होने वाले लाभ को अवगत कराते हुऐ तहसील मेहगांव न्यायालय से अपर जिला न्यायाधीश श्री अशोक गुप्ता व्दारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया,