दतिया @RBNewsindia. com/ रामजी राय>>>>>>>>रिछरा फाटक के पास 70 परिवारों पर मंडराया बेघर होने का खतरा दतिया। शहर के रिछरा फाटक मुन्नी सेठ की तलैया पर प्राचीन रर दीवार के पास बने 70 परिवारों को बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है। यहां रिंग रोड बनाई जानी है जिसके लिए 70 परिवारों के घरों के आगे क्रॉस का चिन्ह बना दिया गया है साथ ही कई घरों को तोड़ा भी जा चुका है। खासबात यह है कि इन परिवारों को घर तोड़ने की कार्यवाही करने के पहले कोई नोटिस या मुआवजा भी नही दिया गया।
इस समस्या को लेकर आज इन परिवारों के लोगों ने कलेक्टर संजय कुमार में मिलकर यह समस्या बताई एवँ कहा कि अगर इनके मकानों तोड़ा गया तो वह बेघर होकर भूखे मरने को मजबूर होंगे ।।कलेक्टर को ज्ञापन देने वालो में रामजी लाल गौतम, प्रमोद खटीक, रमेश वंशकार, ब्रजकिशोर, रामप्रकाश, शिवकुमार सहित अन्य शामिल हैं।
कलेक्टर को दिए आवेदन में पीड़ित परिवारो ने बताया कि इनके मकान रिछरा फाटक पर रर के काफी दूरी पर हैं रर से दूर होने के बावजूद भी उनके मकानों को रिंग रोड में शमिल किया जा रहा है। कलेक्टर से रर के दोनों तरफ नाप किये जाने एवँ जब तक प्रशासन दूसरी जगह नही देता है उनकी मकान नही तोड़े जाए एवँ किसी अन्य जगह रहने की व्यवस्था की जाए।