दतिया @RBNewsindia.com पुलिस अधीक्षक अमन सिंह जारी निर्देशों के तहत अपराधों की रोकथाम अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में एसडीओपी सुमित अग्रवाल के पर्यवेक्षण में ,थाना प्रभारी कोतवाली रत्नेश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान कलापुरम चौराहे पर एक मोटरसाइकिल काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो बिना नंबर की जिस पर दो लड़के बैठे आते हुए को रोककर चेक किया जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें बमुश्किल घेरकर पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रामकिशन अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम हिनोतिया थाना सोनागिर जिला दतिया हाल कचहरी मोहल्ला बिजौली थाना प्रेमनगर जिला झांसी व दूसरे ने अपना नाम अजय राजपूत पुत्र हुकुम सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी कचहरी मोहल्ला बिजौली थाना प्रेमनगर जिला झांसी यूपी का होना बताया बारीकी से पूछताछ करने पर संदेही जितेंद्र उर्फ जीतू ने उक्त मोटरसाइकिल चोरी का होना बताया।
जिसे मौके पर विधिवत जब्त कर अन्य पूछताछ में संदेही अजय राजपूत द्वारा अपने घर झांसी में तीन चोरी की मोटरसाइकिल छुपाकर रखा होना स्वीकार किया और पुलिस को अपने निवास कचहरी मोहल्ला बिजौली थाना प्रेमनगर जिला झांसी से उक्त तीनों मोटरसाइकिल जप्त करवाई l प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 379 , 411 भा. द. वि. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है l 04 मोटरसाइकिलों की कुल कीमत करीबन एक लाख हैl
आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू से जप्त मोटरसाइकिल का चेसिस नंबरMBLHA10ASDHF05098 है। सराहनीय भूमिका :- निरीक्षक कोतवाली श्री रत्नेश यादव, उनि दीपेंद्र सिंह कुशवाहा, उनि भान सिंह सिसोदिया, उनि अजय अंबे, सउनि हिम्मत सिंह, आर. भगवती, सैनिक अखिलेश यादव,आर. शिवकुमार, आर, लवकेश, आर. सोनपाल की रही l