गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने सर्दी से बचाव हेतु हजारों गरीबों को बांटे कंबल
दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>प्रदेश सरकार के गृह, जेल एवं विधि विधायी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को बग्गीखाना में जिले में पड़ रही कड़क सर्दी को ध्यान में रखते हुए हजारों जरूरतमंद एवं गरीबों को कंबल प्रदान किए।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने हजारों गरीबों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि यह कंबल सर्दी व कोहरे से बचाने में काफी मदद करेंगे।
गृहमंत्री ने कहा कि दतिया में समाजसेवी एवं सेवाभावी लोगों द्वारा 12 वर्षो से सेवाभाव के साथ जरूरतमंद गरीबों को कंबल बांटकर सेवा करते आ रहे है। दतिया के लोगांे ने लाॅकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर जो जिले मंे आए उन्हें भी कपड़े, जूते एवं भोजन के पैकिट प्रदाय किए गए। जबकि यह लोग अपने है जिन्हें कंबल बांटे गए है। जिले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए समाजसेवियों द्वारा आज जरूरतमंद एवं गरीबों को कंबलों का वितरण कर एक पुण्य का काम किया है। डाॅ. मिश्र ने कहा कि जिले में गंगा जमुनी तहजीब के साथ लोगों के बीच आपस में प्रेम सद्भाव एवं भाईचारा ऐसा ही बना रहे इसके लिए माँ पीताम्बरा से प्रार्थन करते है कि उनका आर्शीवाद बना रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, पंकज शुक्ला, डाॅ. रामजी खरे, योगेश सक्सैना, प्रशांत ढ़ेगुला, श्री गिन्नी राजा परमार, श्रीमती सावित्री सूत्रकार, बलवीर सिंह कुशवाह, पंकज गुप्ता, बलदेव राज बल्लू सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।