
महिला के गर्भाशय से निकाली 8 किलों की गांठ । डॉ. पुष्पा नागर , डॉ.त्रिशला जैन व डॉ. सी.एस. चटर्जी की टीम ने किया असंभव को संभव
जनाना अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम ने किया सफल ऑपरेशन
जयपुर – जनाना अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक नई सफलता हासिल कर महिला को जीवनदान दिया है। महिला के गर्भाशय में कई वर्षो से पल रही 8 किलों की गांठ को सफल ऑपरेशन कर निकाला।
चांदपोल अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने मेरठ उत्तरप्रदेश की 38 वर्षीय महिला के गर्भाशय से गांठ निकालने का सफल ऑपरेशन किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर ने बताया कि मेरठ से इलाज करवाने आई मुन्नी पांडे का गर्भाशय से गांठ हटाने का ऑपरेशन सफल रहा है। ऑपरेशन के दौरान महिला के गर्भाशय से 8 किलो की गांठ निकाली गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर व ओपीडी इंचार्ज रमेश सैनी के अनुसार इस तरह की गांठ सामान्य है लेकिन इतनी बड़ी गांठ के होने के कारण महिला को चलने-फिरने , सांस लेने और पाचन तक में परेशानी आ रही थी। ओटी प्रभारी व विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिशला जैन के साथ ऑपरेशन टीम में शामिल डॉ. सी.एस. चटर्जी , डॉ. स्वाति बंसल , डॉ.ऋचा, डॉ.आकृति, डॉ. सुषमा , डॉ.सपना, डॉ.निहार , नर्स मनका , राकेश यादव , दर्शना व अनीता आदि। साथ ही ओटी प्रभारी डॉ. सीएस चटर्जी बताया कि अस्पताल में हमनें गर्भाशय से गांठ निकालने का यह पहला ऑपरेशन किया है।इसलिए बड़ी उपलब्धि है।