
हमारा अस्पताल कैसे बने नंबर वन समाजसेवियों से सहयोग की की गई अपील ।
गोरमी। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज नगर के जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से बी एम ओ मेहगांव डॉ शोभाराम शर्मा स्थानीय मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ए बी भारद्वाज भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक समाजसेवी राजकुमार जैन श्री कृष्ण कटारे डॉक्टर शिवेंद्र कुमार अरविंद जैन अजय भदोरिया प्रवीण थापक एवं स्थानिय स्टाफ मौजूद था इस अवसर पर बीएमओ डॉ शोभाराम शर्मा ने कहा कि हमारा अस्पताल जिले में प्रथम स्थान पर कैसे आए इसके लिए हमें आप सब लोगों का सहयोग चाहिए।कोई भी कार्य अकेले सरकार के दम पर सफल नहीं हो सकता इसके लिए हमें समाज का सहयोग बेहद जरूरी है इसलिए हमको इस्तेमाल एक जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकारों सभी का सहयोग चाहिए जिससे हम गोरमी पीएचसी को जिले में प्रथम स्थान पर लेकर आ सके इस अवसर पर स्थान मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ए बी भारद्वाज ने सभी अतिथियों को अस्पताल का निरीक्षण करवाया एवं अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को बताया और कहा आप लोग हमारा सहयोग करें जिससे हम और बेहतर सुविधाएं इस अस्पताल को देख सकें इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि समाजसेवियों ने भी पूरा भरोसा दिलाया कि हम अपने अस्पताल को जिले में प्रथम स्थान पर लाने के लिए अपनी सरकार से एवं स्थानीय स्तर पर जो भी मदद हो सकती है पूरी मदद करेंगे अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अवध बिहारी भारद्वाज ने किया।बैठक में मुख्य रूप से बी एन दीघर्रा एस के माहौर श्यामकरन गुर्जर आदि स्टाफजन मौजूद था।