संतकबीरनगर से राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
- महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कडसर में सोमवार की भोर में सरसों के खेत मे एक महिला की लाश जली हालत...
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कडसर में सोमवार की भोर में सरसों के खेत मे एक महिला की लाश जली हालत में पाई गई। महिला के भाई ने उसके पति पर हत्या करके शव को जला देने का आरोप लगाया है। मौके पर पुलिस टीम के अलावा तहसीलदार धनघटा ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कड़सर निवासी ब्रह्मदेव की पत्नी अनारी देवी की लाश जली हालत में उसके घर से 50 मीटर पूरब सरसों के खेत में गांव की कुछ महिलाओं ने सोमवार की भोर में देखा । महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों के अलावा परिजन जुट गए। सूचना पाते ही महुली थाने के प्रभारी करुणाकर पांडेय के अलावा तहसीलदार धनघटा बंदना पांडेय भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई रामानंद पुत्र चौथी प्रसाद निवासी खजुरिया उर्फ जोगिया थाना सहजनवा जिला गोरखपुर ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन अनारी देवी को उसका पति ब्रह्मदेव शराब के नशे में धुत होकर आए दिन मारता पीटता था। क्योंकि ब्रह्मदेव का अवैध संबंध टुम्पार निवासी एक महिला से था। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। उसने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हो गया था। मृतका के भाई रामानंद का कहना है कि ब्रह्मदेव ने उसकी हत्या करके शव जला दिया। बरहाल मामला जो कुछ भी हो जांच के बाद ही मौत के रहस्य से पर्दा उठ पाएगा। थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण ज्ञात हो