*शरीर मे कई गुना युमिनिटी बढ़ाती है तुअर दाल*

पत्रकार -मुकेश सिंह भदौरिया
गोरमी -नगर एवं नगर के आस पास के विद्यालयों मे आज मिडड़ेमील कार्यक्रम के तहत सूखा राशन वितरण किया गया
इसमें कक्षा एक से पाँचवी तक के विद्यार्थियों को दो किलो दाल और पांच सो ग्राम रिफाइंड दिया गया साथ ही साथ छः से आठवीं तक के विद्यार्थियों को तीन किलो दाल और एक किलो रिफाइंड का वितरण किया गया
ज्ञात को कोरोना कल मे यद्पि स्कूल बंद है पर सरकार इस संकट की घड़ी मे भी बच्चों का पूरा ख्याल रख रही है, ऐसे मे ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों की सेहत का भी पूरा ध्यान रख रही है,
इस मे मिडड़ेमील कार्यक्रम के तहत बच्चों को सूखा राशन वितरण किया जा रहा है
*दाल मे होता है भरपूर विटामिन*
दाल मे भरपूर विटामिन होता है,यह बात हम सब जानते है, विटामिन हमारी युमिनिटी पावर को बढ़ाता है, अतः हम सबको अपनी दैनिक दिनचर्या मे कम से कम सप्ताह मे तीन दिन दालो का सेवन जरूर करना चाहिए,