कोतवाल सरकार पर नववर्ष के उपलक्ष्य में हुआ संगीतमय सुंदरकाण्ड पा
मेंहगांव- आज नवबर्ष के पहले मंगलवार को संगीतमय सुंदरकाण्ड के सुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन श्री कोतवाल सरकार मेंहगांव पर आयोजित हुआ ।
संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन पुलिस प्रशासन व कोतवाल सरकार के भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
एस डी ओ पी मेंहगांव के द्वारा विधि विधान से पूजन के साथ श्री सतीष जी कौशिक महाराज के द्वारा संगीतमय धुन पर सामूहिक सुंदर कांड पाठ की शुरुआत की गई ।कौशिक जी महाराज के साथ सैकड़ो लोगों ने एक साथ यह पाठ में भाग किया। कौशिक जी महाराज के द्वारा मंगलाचरण की दिव्य प्रस्तुति पर भक्तों ने जमकर भक्ति के सागर में डूबकी लगाई।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध नजर आए और सभी सुंदरकाण्ड पाठ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते नजर आए।
कार्यक्रम महिलाओं व वालकों की उपस्थिति भी रही ।
प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और कौशिक जी महाराज व साथ आए कलाकारों का शाल श्री फल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कोतवाल सरकार सेवा समिति की ओर से उपस्थित सभी भक्तगणों का आभार व्यक्त कर सदा इसी सहयोग की अपेक्षा का निवेदन किया।
