राम मंदिर निर्माण सहयोग निधि कार्यालय के उद्घाटन के साथ बैठक संपन्न
गोरमी। राम मंदिर निर्माण सहयोग निधि कार्यालय का शुभारंभ रविवार को कल्याणपुरा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात संत अतर दास जी महाराज एबम संत समिति के जिला अध्यक्ष काली दास जी महाराज एवं राम मंदिर सहयोग निधि के जिले के पालक जगदीश जी दीक्षित खण्ड सहयोग निधि प्रमुख श्री कृष्ण कटारे संघचालक अक्षय जैन नगर सहयोग निधि प्रमुख जय वीर पुरोहित आदि उपस्थित थे कार्यालय उद्घाटन के बाद आयोजित समन्वय बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राम जन्म भूमि राम मंदिर निर्माण सहयोग निधि के जिले के पालक जगदीश जी दीक्षित ने कहा राम मंदिर का बनना हम हमारे लिए गौरव की बात है मंदिर का सपना पूरा करने के लिए हमारे तमाम संत महात्माओं एवं कार्यकर्ताओं ने तमाम यात्राएं सही हैं राम हमारे लिए आस्था का केंद्र है और राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है तो हिंदू समाज एवं अन्य समाज के लिए यह बड़ा खुशी का क्षण है अतः समाज के हर तबके से अंशदान लेना है सहयोग निधि के रूप में हम ₹10 से लेकर जिसकी जितनी श्रद्धा हो उतना दान ले सकते हैं इस अबसर ओर संत समिति के जिला अध्यक्ष संत काली दास महाराज ने कहा कि हम संत लोगों के लिए बड़ी खुसी की बात है कि मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है इसलिए अपने कीमती समय में से कुछ समय भगवान राम के लिए देना होगा इससे समाज के हर वर्ग का कुछ ना कुछ अंशदान मंदिर के निर्माण में लगाना चाहिये इस लिये राम मंदिर निर्माण में घर घर जाना है यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए बैठक का संचालन दिवाकर शर्मा एवं आभार प्रकट कल्याण सिंह नरवरिया ने किया बैठक में 2 सैकड़ा से अधिक अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता संत महन्त माता बहने उपस्थित थी।