ग्राम मेघपुरा से चार पहिया वाहन निकलना हुआ मुश्किल मेहगांव मुरैना रोड से मेघपुरा जरपुरा
पुरा सें पुरा अशोखर होते हुए पीपरी इतेहार तक 20 से 25 गांव के लोग इस मार्ग से निकलते हैं पर प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्राम मेघपुरा में आए दिन वाहन पलटते रहते हैं जिससे घंटों ट्रैफिक जाम रहता है कोई भी भरा वाहन रोड से गुजर ना मुश्किल हो रहा है रोड में इतने गड्ढे हैं कि आए दिन वाहन पलटते रहते हैं और किसानों का हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है
यह नजारा लगभग 1 महीने से चल रहा है पर आज दिनांक तक विभागीय अधिकारियों को कोई सुध नहीं है आम जनता परेशान हो रही है और जिम्मेदार अधिकारी नजाने कितने बड़े हादसे का इन्तजार कर रहे हैं मेघपुरा की इस समस्या को पूर्व में भी स्थानीय भाजपा नेता सत्यभान सिंह नरवरिया ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है तथा समाचार पत्रों ने भी जनता की इस समस्या को कई बार प्रकाशित किया है पर गड्ढे जस के तस हैं
