समाजसेवी कटारे ने राम मंदिर के निर्माण हेतु एक लाख रुपये दिये दान

पत्रकार -मुकेश सिंह भदौरिया
गोरमी -क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कटारे ने अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु राम मंदिर समर्पण निधि के लिए एक लाख दान देने की घोषणा की एवं कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि जिस राम मंदिर के लिए मैं खुद कार सेवा में गया और मैंने 15 दिन जेल काटी उस राम मंदिर का भव्य निर्माण हो इसके लिए उसमें गिलहरी की तरह मेरा भी कुछ अंशदान हो इसी हेतु मैंने एक लाख का चेक दिया है मैं आमजन से निवेदन करूंगा कि भगवान राम हमारे आस्था का केंद्र हैं और उनका भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है इसलिए हर राम भक्तों को अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ ना कुछ दान अवश्य देना चाहिए।इस अबसर पर भागवताचार्य कुंजबिहारी बरुआ जयवीर पुरोहित सुभाष थापक दिवाकर शर्मा सुभाष शर्मा निर्मल आर्य उपस्थित थे।