सारथी ग्रुप गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित करेगा द्वतीय नेत्र परीक्षण शिविर
ग्रुप के चेयरमैन अशोक भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

मेहगांव /RB NEWS INDIA
– जिले के मेहगांव में सारथी समूह के एमडी अशोक भारद्वाज के निवास पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ग्वालियर के रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर पुरेन्द्र भसीन अपनी टीम के साथ स्वयं पहुंचकर मरीजों का नेत्र परीक्षण करेंगे। यही नहीं परीक्षण में जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत होगी उनका ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जाएगा। यहां तक कि मेहगांव से ग्वालियर अस्पताल तक आने जाने के लिए भी नि:शुल्क बस सुविधा सारथी समूह की तरफ से मुहैया कराई जाएगी। पिछले वर्ष लगाए गए नेत्र परीक्षण शिविर में 900 लोगों ने नेत्र परीक्षण करवाया था, जबकि 200 लोगों के ऑपरेशन किए गए थे। जिसका पूरा खर्चा सारथी ग्रुप के एमडी अशोक भारद्वाज द्वारा वहन किया गया।
पिछले वर्ष लगाए गए आई कैंप की सफलता के चलते समाजसेवी अशोक भारद्वाज द्वारा निर्णय लिया गया कि अब से लेकर प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी के अवसर पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन वह करवाएंगे और इलाज का पूरा खर्चा वहन करेंगे। सारथी ग्रुप के एमडी अशोक भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि वह छोटे से गांव में ही पले बढ़े और प्राथमिक शिक्षा उन्होंने गांव के ही स्कूल से हासिल की। इसलिए उन्होंने देखा है कि किस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई लोग अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते और बीमारियों से जूझते रहते हैं। आज भी गांवों में लोग छोटी मोटी बीमारियों में राशन की दुकान से हरे पन्नी अथवा पीली पन्नी की दवा लेकर ठीक होने की कोशिश करते हैं। जबकि बफी बीमारियों से वह जूझये रहते हैं। ग्रामीण इलाकों में सबसे बड़ी समस्या है आंखों की रोशनी की। मोतियाबिंद के चलते अधिकतर लोगों की आंखों की रोशनी या तो कम हो जाती है या चली जाती है, जबकि इसका इलाज संभव है। इसलिए उनके मन में नेत्र रोगियों के परीक्षण करवाने का विचार आया, जिसकी शुरुआत उन्होंने पिछले वर्ष की थी, जिसे वह अब हर वर्ष करवाएंगे।
इस वर्ष भी 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मेहगांव स्थित अशोक भारद्वाज निवास पर किया जाएगा। जिसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। परीक्षण के लिए आने वाले मरीजों को आधार कार्ड की कॉपी साथ लाना होगी।