*स्वामी विवेकानंद ओर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन से लें प्रेरणा, दोनों के चरित्र एक दूसरे के पूरक है – अनमोल व्यास*
*मेहगांव -* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेहगांव के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती से नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती तक 11 दिवसीय युवा चेतना पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता, जूनियर लेवल दौड़ (1000 मी), सीनियर लेवल दौड़ (1600 मी), लम्बी कूद प्रतियोगिता, रक्तदान, आदि प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इन कार्यकर्मों में भाग लेने वाले विजेताओं एवं रक्तवीरों का सम्मान समारोह स्वामी विवेकानंद सभागार नगरपालिका मेहगांव में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक भारद्वाज, मुख्यवक्ता प्रांत सहमंत्री अनमोल व्यास, उपस्थित रहे। मुख्यातिथि अशोक भारद्वाज ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थी के जीवन मे गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिये हमें गुरु के प्रति विस्वास और पूर्ण संकल्पित होना चाहिए। मुख्यवक्ता अनमोल व्यास जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाषचंद्र बोस का चरित्र एक दूसरे का पूरक है। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र से युवाओं को देश के प्रति किस प्रकार कार्य चाहिए यह प्रेरणा मिलती है उसी प्रकार नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन से देश के लिये क्या कुछ कर सकते है इसकी प्रेरणा मिलती है। हम सब युवाओं को मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि देश की उन्नति और विकास के लिये राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य करना है और राष्ट्रविरोधी ताकतों को मुँह तोड़ जवाब भी देना है। इस दौरान दो सैंकड़ा छात्र – छात्रा उपस्थित रहे। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री धर्मेंद्र दांगी, विभाग संयोजक अस्वनी त्यागी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सचिन भदौरिया, नगर अध्यक्ष आनंद जैन, नगर मंत्री अनूप गौड़ उपस्थित रहे।