*लाडोरतन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सम्पन्न हुआ निशुल्क हृदय जांच शिविर*
*ज्यादातर मरीजों को नहीं पता कि उनको है हृदय रोग-डॉ आशीष चौहान*
दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>> 31 जनवरी 2021 रविवार को लाडो रतन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा, लाडो रतन हॉस्पिटल में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ, शिविर का उद्घाटन डीन दतिया मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ राजेश गौर के द्वारा किया गया। शिविर में ग्वालियर के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष चौहान ने करीब 140 मरीजों को ह्रदय संबंधी परामर्श दिया।
मरीजों की कई प्रकार की जांचे निशुल्क की गई और दवा भी वितरित की गई
कुछ मरीजों को आयुष्मान योजना की जानकारी भी दी गयी और मुफ्त में इलाज करवाने की सलाह दी गयी। शिविर के अंत में पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए डॉ आशीष चौहान ने बताया कि कई मरीजों को उनके हृदय रोग की जानकारी और उसकी गंभीरता के बारे में जानकारी नहीं थी जो कि उनको दी गयी है।
मरीजों को नियमित रूप से जांचे करवाना चाहिए और चिकित्सक की सलाह अनुसार नियमित दवा लेना चाहिए। रोहित अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट आगे भी माननीय डॉ नरोत्तम मिश्र जी की भावना अनुसार, जनसेवा के कार्य करता रहेगा और अन्य विधाओं के चिकित्सकों के शिविर भी आयोजित करवाएगा।