शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी तहसील से आ रही है पोहरी मैं बछोरा रोड पर एक अज्ञात डम्पर ने बाइक सवार तीन लोगो मे टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गिर गए और उनको चोटें आई है
जानकारी के अनुसार आज पोहरी के बछोरा रोड पर एक डम्पर अपनी गति से ज्यादा चलाते हुए बाइक सवारों मै टक्कर मारकर निकल गया जिससे मोटरसायकल सवार स्पॉट पर ही गिर गए जिससे वो घायल हो गए उसके बाद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी डायल 100 मौके पर पहुची ओर घायलो को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया
समाचार लिखने तक डम्पर का पता नही चला और घायलो का इलाज जारी है
आये दिन होते रहते है हादसे नही बाज आ रहा प्रशाशन
यहां हम आपको बता दे कि आये दिन ऐसे हादसे होते रहते है देखने को मिलते है प्रशासन की भी इसकी जानकारी है लेकिन सभी की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है आखित क्यों नही लिया जा रहा एक्शन।
रोडो पर डम्पर इस कदर दौड़ते है कि बाइक बालो को आराम से निकलना पड़ता है अगर थोडा सा भी चुके तो हुये इनके हादसे का शिकार
शिवपुरी से सुनील रजक