मिलीभगत से हो रही है अबैध बसूली
प्रशासन नही दे रहा ध्यान आखिर क्यों?
शिवपुरी ।खबर शिवपुरी जिले से है जहाँ खरई बैरियर पर जमकर अबैध बसूली के मामले सामने आ रहे है खुल्लेआम की जा रही है अबैध बसूली।आर टी ओ की मिलीभगत से की जा रही है अबैध बसूली प्रशासन है मौन
प्राइवेट लोगो के शिकंजे मैं खरई बैरियर
आपको यह बता दे कि खरई बैरियर पर पूरी तरह प्राइवेट लोगो ने अपना दबदबा बना रखा है और जम अबैध बसूली की जा रही है सूत्रों के अनुसार ठेके पर है खरई बैरियर
हर ट्रक से बसूले जा रहे है पैसे
सूत्रों के अनुसार यहाँ से जितने भी ट्रक निकलते है उनसे 200 से लेकर 3000 तक रुपये बसूले जाते है
हर बार रहा है खरई बैरियर सुर्खियों मैं
आज की बात नही है हमेशा से ही खरई बैरियर सुर्खियो मैं रहा है पर अभी तक कुछ भी कार्यवाही यहाँ तरीके से नही की गई है जो दबदबा यहाँ बना हुआ है वो ऐसा ही है
शिवपुरी से सुनील रजक