जिला चिकित्सालय को प्राप्त हुआ नगर पालिका द्वारा शव वाहन
दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>>> शुक्रवार को जिला चिकित्सालय को नगर पालिका द्वारा भेजा गया शव वाहन एंबुलेंस प्राप्त हुआ। उक्त वाहन बहुत समय से प्रतीक्षारत था। जो आज हमारे लिए मिल सका।
30 किलोमीटर के आसपास के लोगों के लिए बड़ी सौगात के रूप में निशुल्क चलने वाली शव एंबुलेंस आज नगर पालिका द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में रोगी कल्याण समिति एवं स्वास्थ समिति के वरिष्ठ सदस्य बलदेव राज बल्लू द्वारा सिविल सर्जन एस एन शाक्य को सुपुर्द की गई।
इस मौके पर बृजेश ढेगुला, विपुल नीखरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समाजसेवी बलदेव राज बल्लू ने कहा कि इस व्यवस्था से लोगों को काफी तकलीफ और परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।
यह वाहन निशुल्क सेवा प्रदान करेगा जो दतिया से आसपास के 30 किलोमीटर के एरिया के लिए काम करेगा। मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा एक छोटी सी सौगात दतिया के लोगों को दी गई है।
समाचार – रामजीशरण राय, दतिया मप्र