
गोरमी /मुकेश सिंह भदौरिया
गोरमी।आज गोरमी बिजली विभाग के जे ई गोपालधर दुवे का बिदाई समारोह बिजली घर मे रखा गया जिसमें स्टाफ के साथ साथ पहली बार देखा गया जिसमें नगर के गणमान्यजन पत्रकार समाजसेवी एबम आमजन भी बड़ी संख्या में बिजली घर अपने प्रिय अधिकारी को विदाई देने आया कुल मिलाकर गोरमी नगर एबम सर्कल में हर व्यक्ति को ऐसे लगता था कि जे ई गोपसलधर दुबे हमारे खास आदमी है हर व्यक्ति को बो इतना मान सम्मान देते थे कि उसका दिल जीत लेते थे ऐसे प्रिय अधिकारी की विदाई में हर व्यक्ति की आँखे आज नम हो गई ।जे ई दुबे ने अपनी पारिवारिक वजह से अपना ट्रांसफर गोरमी से ग्वालियर करा लिया है अन्यथा आमजन उनके ट्रान्सफर को रोकने के लिये आंदोलन तक करने का मन बना लिया था।विदाई समारोह के अबसर पर जे ई गोपालधर दुबे ने कहाँ की गोरमी नगर में मुझे 5 साल में जो मान सम्मान मिला उसे मैं पूरे जीवन नहीं भुला पाऊंगा यहां के लोगों ने अपने मुझे भरपूर प्यार और सम्मान दिया मैंने भी उनकी सेवा पूरे मन से 24 घंटा करने की पूरी कोशिश की अगर मुझसे कोई फिर भी गलती हो गई हो तो मैं आप लोगों से क्षमा चाहता हूं । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मन किया ओर सभी ने उनको गिफ्ट भी दिये।इस मौके पर शिलेन्द्र भदोरिया विनोद श्रीवास्तव राहुल परिहार रामु भदौरिया, अजय सेंगर,राजेश मिश्रा, अजय जैन, छोटू भदौरिया, पप्पू भदौरिया, हरेंद्र चौहान,ऋषि गुर्जर, मनोज, केदार गुप्ता रणवीर परमार आदि उपस्थित थे।