मेहगाब अम्बाह हाइवे बनाने में जमकर हो रही अनेमिकता जिसका उदाहरण आज एक डंपर में आग लग जाने से स्पस्ट हो पाया है
गोरमी/मुकेश सिंह भदौरिया

मेहगाब विधानसभा में विकाश के नाम पर जमकर हो रहा भृष्टचार और अनेमिकता के साये में हो रही साशन की राशि हड़प यहां आप को यह बताना भी मुनाशिव होगा कि आज सुबह तड़के 9 बजे के लगभग अम्बाह पोरसा हाइवे पर एक डंपर में भरभरा कर आग लग गई यह हादसा तब हुआ जब डंपर चालक अपने डंपर को मिट्टी खाली कर रहा था पास में ही विधुत की 33 के वी लाइन जिसकी ऊँचाई कम होने के कारण डंपर ट्रॉली का तार से टकरा गया और भरभरा कर आग लग गई डंपर चालक को करंट लगा चालक बाहन से नीचे कूद गया जिसने अपनी जान बचाई मौका स्थल पर खड़े आम नागरिकों ने सूचना देकर विधुत सप्लाई बंद कराई मौका स्थल पर पहुची फायर विग्रेड कर्मचारियो ने आग बुझाई जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टला है ।आश्चर्य चकित बात तो यह नजर आई कि आर सी एल कम्पनी के लिखे हुए डंपर पर बाहन नम्बर ही अंकित नही था ऐसे में अगर किसी ब्यक्ति की सड़क हादसे में दुर्घटना होती है तो नम्बर कैसे प्राप्त होगा जब कि यह नजारा माननीय मंत्री ओपीएस भदौरिया की विधानसभा में देखने को मिला है ।भले ही आर टीओ विभाग पुलिस प्रसासन आम जन के लिए चेकिंग लगाकर हर नियम सम्भव बना रहा है पर इस कम्पनी पर नियम प्रसासन क्यो नही बना पाया गोरमी रॉड पर ही हो चुके है ।10 दिन में दुर्घटनाओ के तीन हादसे जिसमे दो लोगो की मौत घटना स्थल पर मौत फिर भी लापरवाही बरकरार
प्रसासन को इस गंभीर लापरवाही पर ध्यान आकर्षित कर ठेकेदारों पर बाहनो पर कार्यबाही करना चाहिए अन्यथा बड़ी समस्या का भुगतान प्रसासन को भुगतना पड़ सकता है ।